सऊदी अरब में पीएम मोदी

सऊदी अरब में पीएम मोदी



धानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी 29 और 30 अक्टूबर को सऊदी में रहेंगे.


मोदी के इस दौरे को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के बाद सऊदी का यह पहला दौरा है.


कश्मीर के मामले में एक तरफ़ तो तुर्की खुलकर पाकिस्तान के साथ आया लेकिन सऊदी अरब भारत की इस लाइन से सहमत दिखा कि कश्मीर उसका आंतरिक मामला है. इकनॉमिक टाइम्स ने पीएम मोदी के सऊदी दौरे को पहले पन्ने पर काफ़ी प्रमुखता से छापा है.


अख़बार ने लिखा है कि पीएम मोदी के इस दौरे से दोनों देशों के संबंधों का नया अध्याय शुरू हो सकता है.


इकनॉमिक टाइम्स ने लिखा है कि इस दौरे में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं. इनमें रणनीतिक साझेदारी, ऊर्जा सुरक्षा, भारत के नेशनल इन्फ़्रास्ट्रक्चर में सऊदी के निवेश और रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियाद में फ़्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफ़आईआई) फोरम के तीसरे सेशन को भी संबोधित करेंगे. अख़बार के अनुसार सऊदी अरब में पीएम मोदी RuPay कार्ड भी लॉन्च करेंगे.


इसके साथ ही सऊदी की एयरलाइंस में भारतीयों के लिए सीट का कोटा बढ़ाने पर भी बात होगी. इकनॉमिक टाइम्स ने लिखा है कि सऊदी अरब में भारत के 26 लाख लोग रहते हैं और ये भारत में अपने परिवार को हर साल 11 अरब डॉलर भेजते हैं.


इकनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ''मोदी के इस दौरे से दोनों देशों में रक्षा संबंध भी मज़बूत होंगे. भारत और सऊदी अरब रक्षा उद्योग में साथ मिलकर काम करने पर विचार कर रहे हैं. सऊदी अरब में भारत की रक्षा कंपनियों के कई दौरे हुए हैं. दिसंबर और जनवरी में दोनों देशों की नौसेनाओं के युद्धाभ्यास भी होने हैं. जिस फोरम को पीएम संबोधित करने वाले हैं वहां से भारत में निवेश बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.''


पिछले तीन सालों में पीएम मोदी सऊदी अरब दूसरी बार गए हैं.


source bbs news